5 विद्युत्त संविदाकर्मियो को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से की सेवा समाप्त *

बड़ी ब्रेकिंग
रिपोर्ट-प्रदीप पंसारी
ब्यूरो हेड महोबा
दिनांक-16/03/2023
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
लोकेशन- महोबा
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
5 विद्युत्त संविदाकर्मियो को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से की सेवा समाप्त *
आज महोबा मे विद्युत्त संविदाकर्मी अपनी 14 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे, संविदा कर्मियों का कहना है कि सरकार ने हमें पिछली बार आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया गया था लेकिन वह आज तक पूरा नहीं किया , जबकि डी.एम मनोज कुमार ने कहा कि इनका धरना अवैध घोषित है एंव संविदाकर्मियो को ऐसा करने का कोई अधिकार नही है। डी.एम ने शख्त आदेश देते हुये 5 विद्युत्त संविदाकर्मियो को लापरवाही से कार्य करने पर हटाये जाने एवं उनके स्थान पर नए संविदा कर्मियों की भर्ती के आदेश दिये।