बेरमो जिला बनाने को लेकर तेनुघाट से रांची विधानसभा पैदल यात्रा शुरू

तेनुघाट मुख्यालय से 111 किलोमीटर यात्रा कर विधान सभा पहुंचने के लिए निकला लोगो का झुण्ड
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जुलाई को सौंपा जाएगा मांग पत्र
बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट से बेरमो को जिला बनाने की मांग पत्र लेकर 111 सदस्यों सहित उससे भी अधिक पद यात्रा कर रांची विधान सभा मानसून सत्र के दरमियान प्रस्थान करने को लेकर कुलदीप प्रजापति की अगुआई मे जत्था आज बुधवार को निकला. अधिवक्ता संघ महासचिव वकील प्रसाद महतो, पूर्व वित्त मंत्री छत्रु राम महतो, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा सहित कई लोगो ने इस पद यात्रा की हरि झंडी दिखाकर बिदाई की. तेनुघाट अनुमंडल मुख्यालय से रांची विधानसभा 111 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के हांथो में बेरमो को जिला बनाने की मांग पत्र शांति पूर्ण रूप से दिया जायेगा. इस पद यात्रा का नेतृत्व कर रहे समिति के सह संयोजक कुलदीप प्रजापति ने बताया कि रांची पैदल पहुंचने मे पांच दिनों का समय लगेगा. वहीं आज का ठहराव पेटरवार के आई हॉस्पिटल मे रखा गया है. इस यात्रा के साथ साथ मेडिकल टीम भी चल रही है.