पन्ना रोड हाइवे पर होटल की पार्किंग से परेशान मंदिर समित

होटल ॐ साई राम में रात होते ही हाइवे के दोनो तरफ पार्क होते है वाहन , नगरपालिका का उदासीन रवैया
छतरपुर शहर के पन्ना रोड पर रेलवे स्टेशन के पहले प्राचीन बरम बाबा और बालाजी सरकार का मंदिर स्तिथ है मंदिर के ठीक सामने होटल ॐ साई राम स्तिथ है तथा यह रोड हाइवे के साथ शहर का सबसे ब्यस्त्तम और रेलवे स्टेशन का एरिया है होटल के प्रबंधन के पास पर्याप्त जगह न होने के कारण होटल में आने वाले अतिथियों के वाहन मंदिर के बाहर तक दोनो तरफ पार्क किए जाते है कई बार व्यक्ति दारु के नसे के मंदिर की तरफ सोचक्रिया भी कर देते हैं जिससे की हमारा मंदिर प्रशासन अधिक परेशान है तथा मंदिर प्रशासन के द्वारा आपत्ति दर्ज भी कराई जाती है मगर होटल मालिक के बड़े रसूल और पेशे के आगे नगरपालिका प्रशासन भी नतमस्तक दिखाई देता है जिला प्रशासन को चाहिए की शीघ्र ही इस प्रकार अतिक्रमण करने वाले होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही हो ताकि रोड को अतिक्रमण से मुक्ति मिल सके
अनुरुद्ध मिश्रा
बिशेस संवाददाता
सागर संभाग एमपी