ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी ही उत्साह व धूम धाम के साथ मनाई तेजा दशमी

रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी ही उत्साह व धूम धाम के साथ मनाई तेजा दशमी
जहां सुबह से ही भक्तों का तेजाजी मंदिर पर आना जाना प्रारंभ हो गया व जिसके साथ ही बांगरोद जडवासा कला धमोत्तर आदि गावों में मानाई गई
जहां कई भगवान कि झाकियां तो कई युवाओं व छोटे छोटे बच्चों द्वारा अखाड़े में अपना प्रर्दशन किया
ओर लोगों ने तेजाजी मंदिर पर जाकर निशान चढाये
ओर अपनी बंदी तातियो को उतारी जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाऐ व पुरुष उपस्थित रहे