अयोध्या: नहर से मिला किशोर का शव, गायब मिली पैंट और टी शर्ट, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
रानी बाजार/अयोध्या,चाणक्य न्यूज इंडिया। शारदा सहायक नहर में पूराकलंदर थाना क्षेत्र के गाँव नारे स्थित ठोकर पर गुरुवार की दूसरी पहर एक किशोर का शव मिला है। मृतक की शिनाख्त इसी थाना क्षेत्र के गांव कदैला निवासी 16 वर्षीय सूरज साहू पुत्र परागदीन के रूप में हुई है। वह दो दिन पूर्व अपने घर से कैंट थाना क्षेत्र निवासी बहन के घर जाने के लिए निकला था। शव से पैंट और टी शर्ट गायब मिला है, जिसको लेकर परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।
थाना क्षेत्र के ग्राम कदैला निवासी बबलू साहू का कहना है कि उनका चचेरा भाई 16 वर्षीय सूरज साहू पुत्र पराग दीन मंगलवार 4 जुलाई को जींस पैंट व टीशर्ट पहनकर साइकिल से अपनी बहन के घर कैंट थाना क्षेत्र के मऊ शिवाला के निकट स्थित गांव शाहबदी के लिए निकला था, लेकिन अपनी बहन के घर नहीं पहुंचा। इसकी जानकारी होने के बाद परिवारीजनों ने लापता सूरज की तलाश शुरू की तो उसकी साइकिल रायबरेली हाइवे के निकट शारदा सहायक बड़ी नहर के बगल खड़ी मिली, लेकिन सूरज का कोई सुराग नहीं मिला।