शिक्षक अपनी पेंशन के लिए फिर रहा मारा मारा, डीईओ,बीईओ की लचर प्रणाली

0

छतरपुर जिले में अधिकारियो की तानाशाही से जनता कितनी पस्त है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि शिक्षक रामकुमार पटेरिया जिला मुख्यालय से सटे ग्राम धमोरा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद से रिटायर्ड होने के बाद नवंबर से भटक रहा है जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर बीइओ ऑफिस प्राचार्य ऑफिस से लेकर कलेक्टर तक से फरियाद कर चुका है रिटायर्ड 62 वर्षीय शिक्छक ने बताया कि बीईओ महेंद्र कोटर और डीईओ हरिश्चंद्र दुबे द्वारा उसे बहुत प्रताड़ित किया जा रहा है इनके द्वारा कलेक्टर महोदय के सामने भी मुझे पेंशन दिलाने के लिए बोला जब तक रिटायर्ड होने के बाद से आज तक लेकर मुझे मेरी पेंशन के संबंध में न कोई लाभ न ही मेरा कार्य किया जा रहा हैमेरे पास पैसे के कारण आर्थिक स्तिथ खराब है तथा में शिक्षा विभाग के चक्कर लगाते हुए परेशान हो चुका हूं जिस कारण ब्रद्ध शिक्षक ने कलेक्टर से इस मामले में हस्तछेप करते हुए भ्रष्टाचार पूर्ण कार्य करने बालो पर शीघ्र कठोर कार्यवाही कर मुझे मेरा अधिकार दिलाया जाए जिससे मेरा घर खर्च हो सके मुझे डीईओ और बीईओ, द्वारा प्रताड़ित कर जानबूजकर नही किए जाने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की फिर भी ब्रद्घ शिक्षक को न्याय नहीं मिल पा रहा कलेक्टर कब इस प्रकार के लोगो पर कार्यवाही करेंगे ताकि जिंदगी भर नोकरी करने के बाद कर्मचारी परेशान न हो

चाणक्य न्यूज इंडिया से सागर

संभाग हेड चतुरेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *