शाजापुर बायपास पर टवेरा ट्रक में घुसी

शाजापुर। बायपास पर टवेरा ट्रक में घुसी, राहुल, अभिषेक, विपिन निवासी गुना, पांच छह लोग घायल हो गए। जिसमे अभिषेक स्टेयरिंग में फस गया जिसे करीब 40 मिनट निकालने में लगे। जिन्हें 108 एवं 100 की मदद से निकाला गया। जिन्हें जिन्हें ईएमटी जितेन्द्र देवतवाल, मोहन बामनिया, गोतम बैरागी, पवन सोराष्ट्रीय, गोतम गुर्जर, रामसिंह राजपूत ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल में शिफ्ट किया।