नेशनल टीम के द्वारा किया गया सिविल अस्पताल कन्नौद का लक्ष्य एसेसमेंट
नेशनल टीम के द्वारा किया गया सिविल अस्पताल कन्नौद का लक्ष्य एसेसमेंट
• कन्नौद •
सिविल अस्पताल कन्नौद में दो मीणा के द्वारा सिविल अस्पताल कन्नौद में दी जा रही सेवाओं एवं सुविधाओं का प्रजेंटेशन प्रोजेक्टर के माध्यम से सभा कक्ष में दिया गया राष्ट्रीय दल के द्वारा अस्पताल के निरीक्षण के पश्चात में मरीजों को दी जा रही सेवाओं सिविल अस्पताल के कार्यों एवं दी जा रही सेवाओं स्टाफ के व्यवहार के लिए प्रशंसा जाहिर की गई। इस अवसर पर जिले से जिला प्रोग्राम मैनेजर श्रीमती कामाक्षी दूबे, आई पास से विदित कुलकर्णी, एमएच कॉर्डिनेटर मेरी थॉमस, जिला चिकित्सालय से नर्सिंग ऑफिसर द्वारा किया गया। नेहा व आशीष उपस्थित थे । निरीक्षण के पश्चात राष्ट्रीय दल
सदस्य राष्ट्रीय दल के द्वारा लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत नेशनल एसेसमेंट किया गया। इस दल में डॉ. के श्रीनिवासन एवं डॉक्टर आशीष शर्मा के द्वारा अस्पताल का सूक्ष्म रूप से निरीक्षण किया गया। दल के द्वारा ओपीडी, मेडिसिन वितरण, लैब जनरल वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, लेबर रूम आदि का निरीक्षण कर इनसे संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने हेतु संस्था प्रभारी को अवगत कराया गया। बीएमओ डॉक्टर लोकेश
लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय मूल्यांकन करते निरिक्षणकर्ता
सिविल हॉस्पिटल, कन्नौद
द्वारा फीडबैक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें संस्था प्रभारी डॉक्टर लोकेश मीणा द्वारा मोमेंटो। के रूप में मां नर्मदा सिद्धेश्वर महादेव का चित्र भेंट किया गया। इस अवसर पर डॉ. दीपक यादव डॉ. राजकुमार बारवाल, डॉ तरुणा सुमन, डॉ. नंदिनी ठाकुर, डॉ अकांशा, वंदना मंडलोई, सुषमा विश्वकर्मा, हरीश शर्मा, बलराम बेनीवाल एवं संस्था के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन दिनेश साहू के
