बोकारो सैलरी रोड सेल में भागीदारी को लेकर जिएम के साथ भाजपा नेता लक्ष्मण नायक के नेतृत्व में हुई वार्ता
रिजेक्ट व सैलरी रोड सेल में भागीदारी को लेकर जिएम के साथ भाजपा नेता लक्ष्मण नायक के नेतृत्व में हुई वार्ता
सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा वाशरी में संचालित रिजेक्ट एवं सैलरी रोड सेल में हेंड लोडिंग की मांग को लेकर आज गुरुवार को भाजपा नेता सह पूर्व बोकारो जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक के नेतृत्व में कथारा महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक डीके गुप्ता के साथ वार्ता की गई इस दौरान लक्ष्मण नायक ने स्थानीय विस्थापितों के द्वारा भागीदारी एवं लोडिंग की मांग को लेकर चर्चा किया गया इस दौरान लक्ष्मण नायक ने जिएम को अवगत कराते हुए बताया कि सीसीएल कथारा क्षेत्र में विस्थापितों की जमीन गई है लेकिन फिर भी यहां के विस्थापित रोजगार से वंचित रहने के कारण रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों एवं विदेश पलायन करते हैं लेकिन पलायन मजदूरों का बाहर से शव आता है इसलिए आप सीसीएल कथारा क्षेत्र में संचालित रिजेक्ट एवं सैलरी रोड सेल सहित अन्य कार्यों में विस्थापित बेरोजगारों के लिए प्राथमिकता के आधार पर रोजगार की व्यवस्था एवं सेल में हेंड लोडिंग चालू करें ताकि स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार मिल सके कहा कि लोकल सेल मतलब स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना ही उद्देश्य है साथी इन्होंने जीएम से जल्द इस पर सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया साथ ही इन्होंने कहा कि जल्द पहल नहीं होने पर विस्थापित जोरदार आंदोलन करेगा
वही जीएम डीके गुप्ता ने सभी को आश्वस्त करते हुए इसपर जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया है
मौके पर भाजपा नेत्री कांति सिंह बबलू यादव, लाल यादव, भाजपा नेता सूरजमल नायक, सुरेश यादव, महावीर यादव, ऋषि साव राजेश रजवार ,प्रकाश रविदास,
सहित कई अन्य मौजूद थे