बोकारो निजी सुरक्षा गार्डों एवं ठेका सप्लाई मजदूरों की मांगों को लेकर वार्ता की गई

बोकारो जिला से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट
कथारा जिएम के साथ बैठाए गए निजी सुरक्षा गार्डों एवं ठेका सप्लाई मजदूरों की मांगों को लेकर वार्ता की गई
बोकारो जिला अंतर्गत सीसीएल कथारा क्षेत्र में पुर्व में काम से बैठाए गए प्राइवेट सुरक्षा गार्डों और ठेका सप्लाई मजदूरों सहित स्थानीय विस्थापितों की लंबीत कई सूत्री मांगों को लेकर महाप्रबंधक डीके गुप्ता के साथ जीएम सभागार कथारा में झारखंड प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के साथ वार्ता की गई जिसमें उपस्थित श्रमिक नेता इजराफिल अंसारी, संतोष कुमार आस सहित प्रतिनिधियों ने कहा कि लंबित मांगों को लेकर कई साल से लगातार आंदोलन चलाया जाता रहा है इस क्रम में क्षेत्रीय प्रबंधन से लेकर सीसीएल मुख्यालय स्तर पर कई बार वार्ता हुई आश्वासन भी दिए गए पर अभी तक समस्याओं का समाधान नहीं की गई वहीं यूनियन प्रतिनिधियों के द्वारा काम से बैठाए गए प्राइवेट सुरक्षा गार्डों और प्लांट क्लीनिंग मजदूरों को बकाया भुगतान सहित पून काम पर बहाल करने, क्षेत्र में चल रहे आउटसोर्सिंग क्षेत्रों में स्थानीय बेरोजगार विस्थापितों को रोजगार पर रखने ,क्षेत्र के आसपास प्रभावित गांव में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति देने आदी मांगे मुख्य रूप से शामिल है इस पर प्रबंधन द्वारा क्षेत्रीय व मुख्यालय स्तर से जल्द पहल कराने का आश्वासन दिया गया मौके पर सीसीएल प्रबंधन की ओर से एसओपी जयंत कुमार जबकि यूनियन की ओर से एमडी जानी विनोद यादव, तारा सिंह , मुर्शीद अंसारी बानेश्वर प्रजापति मुख्य रूप से शामिल थे