मारवाड़ प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने ली मारवाड़ प्रेस क्लब की सदस्यता


मारवाड़ प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने ली मारवाड़ प्रेस क्लब की सदस्यता
संभाग हेड धीरेन्द्र भाटी
जोधपुर, बुधवार को मारवाड़ के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने के मद्देनजर हाल ही में गठित किए गए मारवाड़ प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होटल चंद्रा इन में विधिवत रूप से आयोजित किया गया। समारोह में पत्रकारों के अलावा पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा, राजनीति और समाज सेवा से जुड़ी हस्तियों और गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर की अध्यक्षता और राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विनीत माथुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस शपथ ग्रहण समारोह के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार पदम मेहता रहे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में समारोह के अध्यक्ष जस्टिस गोविंद माथुर ने मारवाड़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई और इसी के साथ मारवाड़ प्रेस क्लब की भविष्य की योजनाओं से लेकर उद्देश्यों के साथ-साथ मीडिया के महत्व को लेकर तैयार किए गए ब्रॉशर का विधिवत रूप से लोकार्पण किया गया। जोधपुर नगर निगम की महापौर कुंती देवड़ाशहर विधायक मनीषा पवार, अंतरराष्ट्रीय ब्राहमण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत और सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी सहित समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।प्रारंभ में मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड ने मारवाड़ प्रेस क्लब की अवधारणा पर प्रकाश डाला। जबकि प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज अहमद आभार अभिव्यक्त किया। राजस्थानी कवियत्री तरनीजा मोहन राठौड ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने मंच पर ही मारवाड़ प्रेस क्लब की सदस्यता ग्रहण की।
पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने मारवाड़ प्रेस क्लब की स्थापना की शुभकामनाएं दी। माथुर ने कहा, मारवाड़ी भाषा मेरे अंतस में है और मैं मारवाड़ प्रेस क्लब को शुभकामनाएं देता हूँ। माथुर ने कहा शपथ में निष्पक्षता की बात कही और ये सविंधान में लिखा है। ऐसे में उम्मीद करता हूँ कि मारवाड़ प्रेस क्लब निष्पक्ष पत्रकारिता की ओर आगे बढ़ते हुए नई परिभाषा देगा। माथुर ने कहा ब्रिटिश सरकार में सवा सौ साल पहले रामस्वरूप बोहरा ने मारवाड़ की धरती से देशभर में खलबली मचा दी थी। मुझे भरोसा है मारवाड़ प्रेस क्लब ऐसी परम्परा को फिर से कायम करेगा। माथुर ने इस मौके पर बोलते हुए कहा पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ हैं। ये तीनों स्तम्भो पर नजर रखता हैं। पत्रकारिता संवैधानिक लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। ऐसे में एक पत्रकार का संवैधानिक दायित्व बन जाता है कि वो इस बात का ध्यान रखे की कहीं कुछ गलत न हों। मुझे भरोसा है मारवाड़ प्रेस क्लब आगे आकर सवैंधानिक मूल्यों की रक्षा करेगा।
राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विनीत माथुर ने शपथ ग्रहण समारोह में मारवाड़ प्रेस क्लब को शुभकामनाएं दी । माथुर ने कहा प्रदेश में पत्रकारिता के उद्देश्यों के साथ अपने साथियों की सहायता के लिये बनाया गया मारवाड़ प्रेस क्लब बेहतर काम करेगा। माथुर ने कहा समाज जिस दौर से गुजर रहा है वहां पारदर्शिता के साथ पत्रकारिता समाज को अलग दिशा में लेकर जाएगी। सच्चाई के साथ पत्रकारिता समाज को आगे ले जाएगी और इसी से देश का विकास होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मीडिया निष्पक्षता से अपनी भूमिका पूरी इमानदारी के साथ निभाते हुए समाज में कोई भी गलत कार्य नहीं होने देगा।
मारवाड़ प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार पदम मेहता ने शुभकामनाएं देते हुए कहा मैं क्लब के साथ रहूंगा। मेहता ने कहा पत्रकारिता का विस्तार हुआ है और जरूरत इस बात की है कि खबर में दोनों पक्षों को हमेशा सामने लाना चाहिये। मेहता ने कहा जोधपुर की संस्कृति ने दुनिया का मन मोहा है। इसी शहर ने बड़ी संख्या में कानून के रखवाले देश को दिये हैं। हम सब अच्छा कैसे कर सकते हैं उस बात का ध्यान रखना होगा।
इस अवसर पर राजीव गौड़ को अध्यक्ष,इम्तियाज अहमद सचिव,सुनील दत्त उपाध्यक्ष और चंद्र शेखर व्यास को कोषाध्यक्ष,विक्रम दत्त संगठन सचिव,गिरीश दाधीच और मनोज गिरी संयुक्त सचिव, ललित परिहार, ललित सिंह बडगूजर,जितेंद्र दवे, माधव सिंह मेहरू और मनीष दाधीच को कार्यकारिणी सदस्य के रूप पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर साधारण सदस्यों के रूप में भवानी सिंह गहलोत,हेमंत लालवानी,श्रवण उपाध्याय,नवनीत सांखी
मुमताज अली,दीपक सिंह निर्वाण,गुंजन,संजय गहलोत,
अब्दुल साजिद,मोहम्मद आशिक,
मोहम्मद साजिद,राहुल शर्मा,खेमसिंह,मोहित हेड़ा
मो.अशरफ,धर्मेंद्र सिंह सोलंकी,
इंद्र सिंह गहलोत,ललिता व्यास, भुवनेश गिरी,नावेद मोदी और
सत्येंद्र राजपुरोहित मौजूद रहे।
गौरतलब है कि,मारवाड़ के पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से मारवाड़ प्रेस क्लब का गठन विधि विधान से करने के साथ नियमानुसार सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के गठन करने के साथ साधारण सदस्य भी बनाए गए और विधि वत रुप से पंजीकरण भी कराया गया।जोधपुर संभाग(जोधपुर जैसलमेर बाड़मेर जालौर सिरोही पाली) और आसपास के जिलों के रहने वाले इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, रेडियो, एजेंसी और डिजिटल मीडिया कर्मियों और पत्रकारों के उत्थान और विकास से लेकर उनकी विभिन्न समस्याओं के समाधान के प्रयासों के अलावा उनके और उनके परिवार के स्वस्थ मनोरंजन के अलावा स्वास्थ्य,सामाजिक और सांस्कृतिक आधार के साथ-साथ विभिन्न शिविरों के आयोजनों और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर विशिष्ट आयोजन करते हुए लाभ दिलाने के उद्देश्य से मारवाड़ प्रेस क्लब का गठन सर्व समिति से करने के साथ साधारण सदस्यों का भी मनोनयन किया गया।