सिमरिया तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत रैकरा में स्वच्छ भारत के उड़ाई जा रही धज्जियां

सिमरिया तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत रैकरा में स्वच्छ भारत के उड़ाई जा रही धज्जियां मोदी सरकार का सपना है स्वच्छ भारत स्वच्छ देश स्वच्छ मेरा मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश लेकिन उनकी सपनों की उड़ाई जा रही धज्जियां सरपंच रोजगार सहायक सचिव और जनपद सीईओ खेल रहे गुपचुप गुपचुप का खेल ओडीएफ की उड़ाई जा रही धज्जियां सीसी रोड से बहरा गंदा नाला का पानी पूरी नालियों के अगल-बगल में लगा हुआ चारा फर्जी तरीके से राशि कर रहा हरण वरिष्ठ अधिकारी आंखों में पट्टी लगाए हुए बैठे हैं