कुसमानिया में हुआ thiriya रोड का सर्वे

कुसमानिया में वर्षों पुराना रोड बारिश में कीचड़ के कारण सभी दुकानदार एवं राहगीर होते हैं परेशान उस परेशानी को देखते हुए एवं लोगों का अथक प्रयास के बाद लोगों की शिकायत से आज तहसीलदार मैडम एवं रोड के ठेकेदार ने सर्वे किया और दुकानदारों की परेशानी जानी राहगीरों की परेशानी देखी और रोड का सर्वे किया इसके बाद बहुत जल्दी रोड का काम चालू होगा इससे दुकानदार एवं राहगीरों को परेशानी से मिलेगी राहत
चाणक्य न्यूज़ इंडिया रिपोर्टर गणेश जयसवाल जिला देवास तहसील कन्नौद कुसमानिया