स्लग पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कबरई व खन्ना का औचक निरीक्षण

0

रिपोर्ट-प्रदीप पंसारी


महोबा


स्लग पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कबरई व खन्ना का औचक निरीक्षण
अभिलेखों का अवलोकन कर सम्बन्धित को दिये आवश्यक निर्देश


    

सुधा सिंह द्वारा थाना खन्ना व थाना कबरई का औचक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, बंदीगृह व मालखाना आदि को चेक करने के साथ-साथ थाने के शस्त्रागार तथा थाना कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण अभिलेखों अपराध रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान बेतरतीब रुप से खड़ी हुयी गाडियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी गाडियों को तरतीबवार खड़ी करने के निर्देश दिये गये साथ ही मुकदमाती वाहनों से सम्बन्धित गाडियों को क्रमवार खड़ा करते हुये उस वाहन से सम्बन्धित मुकदमें को स्पष्ट रुप से अंकित किये जाने के निर्देश दिये ।
महिला हेल्प डेस्क- मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत व महिला सम्बन्धित शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेने व त्वरित कार्यवाही हेतु थाने में संचालित महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव के सम्बन्ध में पडोसी थानों से सामंजस्य रखते हुये विशेष सतर्कता बरतने के सम्बन्ध में निर्देशित किया।


इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, थानाध्यक्ष खन्ना उपेन्द्र प्रताप सिंह, प्र0नि0 थाना कबरई बिनोद कुमार मौजूद रहे ।
विजुअल पुलिस अधीक्षक महोबा थाने का निरीक्षण करते हुए [ 2 वीडियो संख्या]
विजुअल थाना परिसर कबरई

https://youtu.be/9pEypQFkbLI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *