एनसीएल दुद्धी चुआ परियोजना खदान में बोल्डर की चपेट मे आकर सुपरवाइजर कि मौत

एनसीएल दुद्धी चुआ परियोजना खदान में बोल्डर की चपेट मे आकर सुपरवाइजर कि मौत ।
28वर्षीय सुपरवाइजर कि डंपिंग एरिया में तैनात सुपरवाइजर प्रशांत शुक्ला पुन्न भरत शुक्ला वार्ड नंबर 15 तेवधर रोड ग्राम महदवा पोस्ट कला रीवा मध्य प्रदेश नाईट शिफ्ट में फेस पर खड़ा था कि डंपिंग एरिया से बोल्डर अचानक से निचे गिरा और उसकी चपेट में आकर सुपरवाइजर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।