63 कालेजों के प्राचार्यों के साथ पुलिस अधीक्षक की बैठक

श्रावस्ती में बाल विवाह के यक्ष प्रश्न को पुलिस हर संभव तरीके से हल करेगी-
63 कालेजों के प्राचार्यों के साथ पुलिस अधीक्षक की बैठक-
बाल विवाह रोकने को लेकर हुई चर्चा-
आज दिनांक 14 मार्च 2023 को सामाजिक संस्था सद्भावना की तरफ से बाल विवाह रोकने के लिए पुलिस कार्यालय सभागार कक्ष में प्राचार्य सदन की बैठक/ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 63 कालेजों के प्राचार्यो ने प्रतिभाग किया।
बाल विवाह को रोकने के लिए आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अतुल कुमार चौबे उपस्थित रहे।
सामाजिक संस्था सद्भावना द्वारा पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित बाल विवाह के खिलाफ एक अभिनव प्रयोग ।
प्राचार्य सदन की ओर से श्री भूदेश्वर पांडेय, प्रधानाचार्य जगत जीत इंटर कॉलेज इकौना ने बाल विवाह रोकने के लिए विस्तृत रूप से विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान सिख समाज की ओर से हरप्रीत कौर ने पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती को तलवार भेंट की गई, काजल रिजवानी ने पगड़ी, श्री ओमकार नाथ ने तथागत बुद्ध की प्रतिमा तथा सद्भावना संस्था की ओर से मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट की गई, इंसान सिंह उर्फ भूरे ने फल की टोकरी भेंट की गई वही सद्भावना की किशोरियों ने अंग वस्त्र भेंट किए।
पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती द्वारा अपने वक्तव्य में बताया कि श्रावस्ती में बाल विवाह के यक्ष प्रश्न को पुलिस हर संभव तरीके से हल करेगी, उन्होंने बताया कि थाना प्रभारियों के साथ-साथ सभी बीट पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किया जा रहा है कि वह अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान यदि कोई बाल विवाह संबंधी प्रकरण सामने आता है तो इसकी सूचना तत्काल दर्ज कराएंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में जो तिलकोत्सव या विवाह कहां और किसका संपन्न हो रहा है, इसकी भी जानकारी प्राप्त करेंगे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद भर से उपस्थित हुए सभी प्राचार्यो से भी इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान करने की बात कहीं गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि समाज में जागरूकता फैलाकर तथा शिक्षा का प्रसार करने से बाल विवाह को रोका जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी के सहयोग से ही इस कुप्रथा को समाप्त किया जा सकता है। इसमें आप सबकी भागीदारी बहुत जरूरी है। क्योंकि कहीं ना कहीं जो छात्र-छात्राएं आपके यहां अध्ययनरत हैं और उनका बाल विवाह हो रहा है तो आप सभी को इसकी जानकारी पहले हो सकती है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है, जिसमें सभी प्रधानाचार्यो का नंबर जोड़ा जाएगा। यदि किसी के द्वारा ग्रुप पर बाल विवाह संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी। उस प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए उस पर हर संभव कार्यवाही की जाएगी, इसका आश्वासन दिया गया।साथ ही पुलिस अधीक्षक पीआरओ का सीयूजी 9454402480 पर भी बाल विवाह संबंधी सूचना दी जा सकती है।
जनपद भर से 63 कॉलेजों के उपस्थित प्राचार्यों ने पुलिस अधीक्षक के इस सराहनीय कदम को बल प्रदान करते हुए अपने कालेज परिसर से ताकत देने की बात कही गई और बताया कि आगामी शिक्षा सत्र से प्रार्थना के पश्चात बाल विवाह के खिलाफ संकल्प की परंपरा प्रारंभ की जाएगी।
इस कार्यक्रम में जनपद के 63 कॉलेजों के प्राचार्य सहित सामाजिक संस्था के काफी संख्या में पदाधिकारीगण व पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।