पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण, शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़, अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 04.08.2023 को पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई ,परेड का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड को दौड़ लगवाई गई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल तथा उपस्थित कर्मचारियों से भी एक-एक कर ड्रिल कराई गई,सभी को ड्रिल कमांड सीखने के लिए बताया गया। ड्रिल देखकर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक लाइन को निर्देशित किया।
परेड के दौरान आर्मोरर द्वारा पुलिस कर्मियों को इंसास राइफल, एसएलआर व स्मॉल आर्म्स की हैंडलिंग की बारीकी से जानकारी दी।