पुलिस अधीक्षक ने रतसर नगर पंचायत में किया रूट मार्च

रतसर(बलिया)
आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रशासन एलर्ट मोड पर है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए शुक्रवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर व क्षेत्राधिकारी ने रुट मार्च कर शांति का संदेश दिया। भ्रमण के दौरान फोर्स ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की। शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का खलल पैदा न हो इसके साथ स्थानीय नगर पंचायत में रूट मार्च किया। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण मतदान देने की अपील की। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लघंन करते हुए पाए जाने पर कई लोगों को फटकार लगाते हुए हिदायत भी दी। रूटमार्च के दौरान थाना प्रभारी राजकुमार सिंह, चौकी इंचार्ज अखिलेश नारायण सिंह, कां.राकेश कुमार,विशाल गौतम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।