रविवार का दिन उज्जैन के लिए हादसों से भरा बिता,आंधी तूफान से तीन की मौत

0

संवाददाता गोपाल आंजना उज्जैन

रविवार सुबह उज्जैन के दौलतगंज क्षेत्र में गोडाउन में आगजनी की घटना घटित हुई,,कुछ समय बाद श्री कृष्ण शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम के ठीक सामने विशालकाय सूखा पेड़ एकाएक गिर गया जिससे सड़क पर खड़े टू व्हीलर तथा फोर व्हीलर वाहन चपेट में आ गए रविवार के दिन धार्मिक स्थलों पर अधिक भीड़ होती है अच्छा हुआ कोई जनहानि नहीं हुई,,

🔸फिर दोपहर में जोरदार आंधी तूफान और बारिश के चलते महाकाल लोक मैं स्थापित मूर्तियां आसन से गिरकर टूट गई जिसके बाद कांग्रेस ने मौके पर पहुंचजोरदार प्रदर्शन किया तथा भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया घटना पर भोपाल से कमलनाथ तो दिल्ली से प्रियंकागांधी तक ने तीखी प्रतिक्रिया जताई,,,

🔸इसी तूफान की आगोश मेंआकर करीब आधा दर्जन जगहों पर बड़ेपेड़ गिर गए जिसमें कच्चे मकान आदि दब गए,,, 1 दर्जन से अधिक जगहों पर पेड़ की मोटी शाखाएं टूटकर सड़क पर जा गिरी,,शहर में अधिकतर स्थानों पर घंटों विद्युत प्रवाह प्रभावित रहा,,,कुछ जगह पूरा फ्रंट एलिवेशन ग्लास बिल्डिंग से टूटकर सड़क पर आ गिरा,,,पुराने शहर में कुछ जगह बारिश के पानी से सड़कों पर जलभराव नजर आया

🔸नतीजा यह हुआ कि उज्जैन में इस तूफान ने 2 लोगों की जान ले ली एक दीवार गिरने से दब गया तो दूसरे ने पेड़ गिरने से दम तोड़ दिया,,
उज्जैन के बेगम बाग निवासी अयाज बैग की मृत्यु सराफा में पेड़ गिरने के कारण हो गई,,तो तहसील नागदा के ग्राम नीनावट खेड़ा के जगदीश गुर्जर मकान की दीवार गिरने से दबकर मृत्यु हो गई,,,प्रभारी मंत्री ने चार -चार लाख रु( प्रत्येक मृतक के परिजन को)आर्थिक सहायता स्वीकृत की है,,

🔸शहर में विद्युत सप्लाई ठप हुई तो कर्मचारी काम पर निकले इसी बीच एक आउटसोर्स कर्मचारी अभिजीत पिता अरूण की करंट लगने से मौत की खबर ने रविवार की शाम को दस्तक दी

https://youtu.be/o186A_nr06c

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed