खेतको में पीएचडी विभाग से निर्मित जलमीनार में लगी समर सेबल मशीन चोरी

0

पेयजल स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार द्वारा तेनुघाट प्रमंडल के अतर्गत जलजीवन मिशन के तहत बोकारो जिला अंतर्गत खेतको पंचायत के गुडिबखरी में जलापूर्ति निर्मित योजना में लगी सोलर समर सेबल मशीन की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा बीती रात को किया गया। वहीं आज गुरुवार दोपहर को संवेदक के मुंशी जुनैद अंसारी कार्यस्थल में पहुँचा तो देखा कि समर सेबल मशीन चोरी हो गयी है।इसकी सूचना अपने संवेदक एवं मुखिया को दिया गया ।सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया सह कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर अंसारी कार्यस्थल में पहुँचकर निरीक्षण किया इस दौरान देखा गया कि समर सेबल मशीन की तार सहित सामग्री बिखरे हुआ है बाकी मशीन व पाईप चोरी कर ले भागे।इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शाबिर अंसारी ने बताया कि गुड़ीबखरी बस्ती में पानी की किल्लत काफी थी यहां के पानी की समस्या की निदान करने के लिए इस योजना को दी गयी है।आगे उन्होंने कहा कि विकास कार्य मे यदि इस तरह की चोरी किया जाता है तो विकास में लोगो का समस्या का निदान नही हो सकता है।संवेदक द्वारा लिखित शिकायत स्थानीय थाना पेटरवार को किया गया है। मौके पर वार्ड सदस्य नरेश यादव , सलीम रजा,मोती यादव, रोहित यादव, बाबूचंद यादव आदि कई थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *