पन्ना सीएम राइस स्कूल में हुआ समर कैंप का समापन
पन्ना/पवई
सीएम राइस स्कूल में हुआ समर कैंप का समापन
छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
नगर परिषद अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम
पन्ना जिले की पवई मे सीएम राइज स्कूल द्वारा आयोजित 13 दिवसीय समर कैंप का समापन नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत के मुख्य अतिथि एवं पुष्पेंद्र पटेल पर्यवेक्षक पवई विधानसभा क्षेत्र की अध्यक्षता सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति मैं संपन्न हुआ संस्था प्राचार्य अजय गुप्ता ने बताया बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शासन द्वारा निर्देशित इस तरह के कार्यक्रम पहली बार आयोजित किए गए जिसमें करीब 100 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया इस तरह की कैंप बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए सहायक है इस कैंप में सांस्कृतिक गतिविधियां खेल गतिविधियां सामाजिक गतिविधियों एवं विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिमा का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा लगातार 13 दिन तक दिया गया है, उन्होंने बताया कि इस कैंप को सफल बनाने के लिए प्रमुख रूप से अनिल पटेल विवेक शंकर सिंह रवि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है, साथ ही अन्य अतिथियों में महिला मोर्चा अध्यक्ष निधि पटेरिया, किसान मोर्चा अध्यक्ष सीबी गौतम, तहसीलदार पवई प्रीति पंथी, पार्षद देवी खटीक सहित अन्य लोग मौजूद रहे