कंपनी के जहरीले पानी और धुए से हो रही हैं घुटन

जहरीले पानी और धुए से हो रही हैं घुटन। बंडा जनपद पंचायत अंतर्गत मध्य भारत एग्रो लिमिटेड यूनिट 2 सौरइ बंडा में स्थित कंपनी के द्वारा क्षेत्र में फैल रहा है जहरीला प्रदूषण वहां के रहवासियों को तरह-तरह बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है क्षेत्र के लोगों ने परेशान होने कई बार एनएच 86 बंडा सागर मार्ग पर चक्का जाम किया है वही लोगों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि फैक्ट्री में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा तरह तरह की धमकियां भी देते हैं और लोगों ने ने तो यह भी बताया है कि इस तरह के केमिकल का उपयोग किया जा रहा है जिस केमिकल की परमिशन भी नहीं है लोग फैक्ट्री से काफी परेशान है जितना फायदा नहीं उससे कहीं ज्यादा नुकसान है। वही फैक्ट्री में काम करने वाले कई लोगों की मौत भी हो गई है वहीं आस-पास पानी पीने योग्य नहीं है वही पशु पक्षियों की भी मौत हो रही है दिन प्रतिदिन तेज हवा चलने पर पूरे क्षेत्र में फैक्ट्री के प्रदूषण के फैलने से सांस लेने में लोगों को तकलीफ होती अधिकारी एस फैक्ट्री की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिला ब्यूरो हेड सुशील द्विवेदी की रिपोर्ट। चाणक्य न्यूज़ इंडिया सागर।