विधानसभा चुनावी सभा में सुधांशु त्रिवेदी का बड़ा बयान, पेपर लीक होने से परेशान छात्र

विधानसभा चुनाव को लेकर उदयपुर शहर के भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन और ग्रामीण प्रत्याशी फूलसिंह मीणा के नामांकन सभा में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी शामिल हुए। इसके साथ ही त्रिवेदी ने मीडिया से बातचीत में गहलोत सरकार पर निशाने साधे।
मीडिया से बातचीत में सुधांशु त्रिवेदी ने उदयपुर में बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि गहलोत सरकार में ही कन्हैया की गला रेत कर हत्या कर दी गई।
उन्होंने कहा कि गहलोत के राज में नौजवान परेशान रहे हैं क्योंकि लगातार पेपर लीक के मामले राजस्थान में आए। वहीं किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी ने छलावा करने का काम किया।
वे बोले यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी लेकिन वह वादा पूरा नहीं हुआ। इतना ही नहीं महिलाओं के साथ बलात्कार और शोषण के मामले लगातार सामने आ रहे थे लेकिन अशोक गहलोत सचिन पायलट से लड़ाई में उलझे हुए थे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान एकमात्र राज्य रहा है जहां पीएफआई रैली निकालने की अनुमति दी गई थी। जिसे बाद में कोर्ट ने आतंकवादी संगठन घोषित किया था। उन्होंने कहा कि राजस्थान के गहलोत सरकार के राज में बेरोजगारी का आलम देखने को मिला। यहां सिर्फ घोषणा की गई यहां की सरकार ने कई तरह की गारंटी देने का काम किया।
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि लगातार हाईवे और विकास के काम देखने को मिल रहे हैं जनता इस बार गहलोत सरकार को विदा करने की ठान रखी है।