दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर ज्ञानार्जन करेंगे छात्र
खबर गाज़ीपुर से है जहां उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालय के छात्र अब शैक्षिक हवाई यात्रा करना शुरू कर दिए हैं। जिसकी शुरुआत गाजीपुर के बरहपुर प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के द्वारा किया जा रहा है। यहां के छात्र अपने विद्यालय में टॉप आने पर उनके ग्राम प्रधान के द्वारा दिल्ली तक कि तीन दिवसीय शैक्षिक हवाई यात्रा कराया जा रहा है। जो 3 दिनों की यात्रा करने के बाद 28 जुलाई को वापस आएंगे। इस दौरान वह दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर ज्ञानार्जन करेंगे।
दरअसल करीब 1 साल पूर्व देवकली विकासखंड के अंतर्गत बरहपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान विजय सिंह सबलू के द्वारा यह घोषणा किया गया था कि उनके द्वारा विद्यालय के उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को निशुल्क हवाई यात्रा कराएंगे । जिस के क्रम में मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस से वाराणसी से दिल्ली तक का सफर कराने के लिए ग्राम प्रधान विजय सिंह उर्फ सबलू छात्रा गार्गी दुबे, श्रेया मौर्य और वर्षा राजभर को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुए। इसके पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव के द्वारा आज सुबह छात्राओं को सुबह का नाश्ता कराने के पश्चात सभी को चंदन रोली लगाकर और गिफ्ट पैक देकर साथ ही हवाई जहाज का टिकट सौंपा।