राजगढ़- न्यू टैलेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

राजगढ़। न्यू टैलेंट पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा जिला मुख्यालय धार पर आयोजित पर्यटन क्विज में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 9वी की छात्रा खुशबू जोशी कक्षा 11वी के छात्र रत्नेश रामावत एवं कक्षा 12वी के छात्र ऋषभ भण्डारकर को प्रोत्साहन हेतु प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी हेतु स्कूल के शिक्षक भरत चौहान ने सहयोग किया था। विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन पर स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षक- शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी हैं ।
