छात्र नेता दिव्यांश पाहुजा कालापीपल के विभिन्न स्कूलों में जाकर की छात्र-छात्राओं से मुलाकात
छात्र नेता दिव्यांश पाहुजा कालापीपल के विभिन्न स्कूलों में जाकर की छात्र-छात्राओं से मुलाकात
2023–24 के नए सत्र की शुरुआत होते से ही कालापीपल विधायक श्री कुणाल चौधरी की छात्र-छात्राओं की टीम कोई अपडेट छात्र नेता दिव्यांश पाहुजा अन्य कार्यकर्ताओं ने कालापीपल नगर के स्कूलों में जाकर की छात्र-छात्राओं से मुलाकात छात्र-छात्राओं से बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं सभी छात्र छात्राओं को बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या कभी भी आए तो उनके लिए कालापीपल विधायक श्री कुणाल चौधरी जी और उनकी पूरी टीम खड़ी हुई है और साथ ही विधायक श्री कुणाल चौधरी जी को बच्चे कितना जानते हैं पहचानते हैं इस विषय में भी सभी ने बात करी वहां पर मौजूद रहे विनोद मेवाड़ा अंकित राठौर अंकित मेवाड़ा विकास मेवाडा आकाश मेवाड़ा कुमकुम राठौर नितिशा परमार एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे