विध्यार्थी परिषद ने शिक्षा विभाग मे जडा ताला
गोहद शिक्षा विभाग मे हो रही अनियमिताओ के खिलाफ आज अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद के नेतृत्व मे छात्रो ने शिक्षा विभाग मे तालावंदी कर दी और जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाऐ छात्रो ने वताया व्लाक शिक्षा अधिकारी को पूर्व मे भी ज्ञापन दिया गया था लेकिन वी.ओ.द्वारा स्कूलो से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षको को सरंक्षण दे रखा है जिसके कारण स्कूलो मे मध्यांन भोजन भी नही वनाऐ जा रहा है ।