ट्रेफिक पुलिस द्वारा नुक्कड़ नाटक का गोहद में
ट्रेफिक पुलिस द्वारा नुक्कड़ नाटक का गोहद में
लोकेशन,,, गोहद
रिर्पोट………… पवन राजोरिया
गोहद में आज पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह के द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षा के कई नियमों को नुक्कड़ नाटक के द्वारा बताकर लोगों को उत्साहित किया जिसमें बताया गया कि नशा कर कर वाहन ना चलाएं दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बताएं वह हेलमेट लगाकर वाहन को चलाएं कलाकारों द्वारा यह समझाने का प्रयास किया गया या उपस्थित पुलिस प्रशासन कौशलेंद्र सिंहa s.i. मनोज चीता एवं धर्मेंद्र एवं नुक्कड़ सभा के जबलपुर से आए कलाकार मौजूद रहे