चोरी गई मोटरसाइकिल को 24 घंटे के भीतर तीन चोरों से की जप्त

चोरी गई मोटरसाइकिल को 24 घंटे के भीतर तीन चोरों से की जप्त
दमोह. जिले के थाना तेंदूखेड़ा बस स्टेंड से मंगलवार को चोरी गई मोटरसाइकिल को तेंदूखेड़ा पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर जप्त कर ली है. पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी करने में सम्मिलित तीन आरोपियों को जेल भेजा और मोटरसाइकिल जप्त की है. पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह, एएसपी शिवकुमार सिंह और तेंदूखेड़ा एसडीओपी देवीसिंह ठाकुर के निर्देशन में तेंदूखेड़ा टीआई बीएल चौधरी के नेतृत्व में जांच के दौरान उपनिरीक्षक सुरभि चौहान और टीम ने जप्त कर कार्यवाही की है. इस दौरान कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक मुबारक खान, प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण बैरागी, ब्रजेश तिवारी, आरक्षक रंजीत राणा का विशेष सहयोग रहा.
