Statue of Oneness: आदिगुरु शंकराचार्य का अद्वैत तीर्थ

0

आदिगुरु शंकराचार्य की तपोभूमि औंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण को एतिहासिक बनाया जा रहा है. यहा 32 साधूओं 6 समूह 12 घंटे प्रस्थानत्रयी शंकर भाष्य का पारायण कर रहे हैं. 9 दिनों में 108 घंटे यहां 10 उपनिषद ब्रह्म सूत्र और भगवदगीता का पाठ होगा, तीन दिन वैदिक रीति से पूजन 21 कुंडीय हवन किया जाएगा.
Statue of Oneness: आदिगुरु शंकराचार्य का अद्वैत तीर्थ, 108 फीट ऊंची प्रतिमा के समक्ष 108 घंटे मंत्रोचार

आदिगुरु शंकराचार्य की तपोभूमि औंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण को एतिहासिक बनाया जा रहा है. यहा 32 साधूओं 6 समूह 12 घंटे प्रस्थानत्रयी शंकर भाष्य का पारायण कर रहे हैं. 9 दिनों में 108 घंटे यहां 10 उपनिषद ब्रह्म सूत्र और भगवदगीता का पाठ होगा, तीन दिन वैदिक रीति से पूजन 21 कुंडीय हवन किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *