सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान

0

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान।

गाजीपुर से अरुण राजभर के चुनाव लड़ने की चर्चा पर बोले ओमप्रकाश

ये फिजूल की चर्चा है-ओपी राजभर।

अखिलेश यादव के सुभासपा के विधायकों को तोड़ने के बयान पर किया पलटवार।

विधानसभा चुनाव में उन्होंने 16 सीट दी थी मैं नहीं होता तो ये सभी उन्ही की पार्टी के प्रत्याशी होते

वो कुछ भी कर सकते हैं क्योंकि वो बहुजन समाज पार्टी को तोड़े हैं

बसपा विधायकों को वो घसीटते हुए ले गये थे

विधायकों को समाजवादी पार्टी के गुंडों ने पीटा था

सपा का इतिहास है कि बसपा के विधायकों को तोड़कर सरकार चलायी है

शिवपाल यादव के पार्टी के तोड़ने के बयान पर बोले ओपी राजभर।
वो क्या तोड़ेंगे वो तो खुद ही टूटे हुए हैं

वो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाये और खुद सपा से चुनाव लड़े

बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ फोटो वायरल होने पर बोले ओपी राजभर।

वो पुरानी फोटो है,हमारे कुछ पत्रकार भाई बड़े मास्टर हैं वो पुरानी फोटो लगाकर बोलते हैं कल मुलाकात हुई है

हम भाजपा के खिलाफ भी जा सकते हैं कोई रजिस्ट्री नहीं है-ओपी राजभर।

महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले ओपी राजभर।
एनसीपी 70 लाख करोड़ की आरोपी थी उसे सरकार में शामिल कर लिया गया कहां रह गई गारंटी

गठबंधन पर ओमप्रकाश राजभर ने दिया बयान।
पटना की बैठक में मुझे न्यौता नहीं था

7 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में हम रैली करने जा रहे हैं और अक्टूबर में हम अपने गठबंधन का ऐलान वहीं करेंगे

शिवपाल यादव के जहूराबाद आकर चुनाव लड़ने की बात पर बोले राजभर।
बलिया लड़ लें हम 50 हजार वोट भी देंगे इसके बाद भी चुनाव हार जायेंगे,हमे धमकी न दें

अपनी पार्टी बनाये थे और सपा से 1 सीट मांगने की हिम्म्मत नहीं हुई उन्ही के घर मे सपा हार गयी

गाजीपुर में पार्टी की समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे ओपी राजभर।

खबर गाजीपुर से है।जहां सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विभिन्न मसलो पर बयान दिया है।गाजीपुर से अरुण राजभर के चुनाव लड़ने की चर्चा पर ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि ये फिजूल की चर्चा है।ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के सुभासपा के विधायकों को तोड़ने के बयान पर पलटवार करते हुए कहाकि विधानसभा चुनाव में उन्होंने 16 सीट दी थी मैं नहीं होता तो ये सभी उन्ही की पार्टी के प्रत्याशी होते।वो कुछ भी कर सकते हैं क्योंकि वो बहुजन समाज पार्टी को तोड़े हैं।ओपी राजभर ने कहाकि बसपा विधायकों को वो घसीटते हुए ले गये थे,और विधायकों को समाजवादी पार्टी के गुंडों ने पीटा था।ओपी राजभर ने कहाकि सपा का इतिहास है कि बसपा के विधायकों को तोड़कर सरकार चलायी है।ओपी राजभर ने शिवपाल यादव के पार्टी के तोड़ने के बयान पर बोलते हुए कहाकि वो क्या तोड़ेंगे वो तो खुद ही टूटे हुए हैं।वो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाये और खुद सपा से चुनाव लड़े।बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ फोटो वायरल होने पर ओपी राजभर ने कहाकि वो पुरानी फोटो है,हमारे कुछ पत्रकार भाई बड़े मास्टर हैं वो पुरानी फोटो लगाकर बोलते हैं कल मुलाकात हुई है।ओपी राजभर ने कहाकि हम भाजपा के खिलाफ भी जा सकते हैं कोई रजिस्ट्री नहीं है।ओपी राजभर ने महाराष्ट्र की राजनीति पर कहाकि एनसीपी 70 लाख करोड़ की आरोपी थी उसे सरकार में शामिल कर लिया गया कहां रह गई गारंटी।गठबंधन पर ओमप्रकाश राजभर ने बयान देते हुए कहाकि पटना की बैठक में मुझे न्यौता नहीं था-ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि 7 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में हम रैली करने जा रहे हैं और अक्टूबर में हम अपने गठबंधन का ऐलान वहीं करेंगे।ओपी राजभर ने शिवपाल यादव के जहूराबाद आकर चुनाव लड़ने की बात कहाकि वो बलिया से लड़ लें हम 50 हजार वोट भी देंगे इसके बाद भी चुनाव हार जायेंगे,हमे धमकी न दें।वो अपनी पार्टी बनाये थे और सपा से 1 सीट मांगने की हिम्म्मत नहीं हुई उन्ही के घर मे सपा हार गयी।ओपी राजभर गाजीपुर में पार्टी की समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *