डिप्टीकलेक्टर निशा बांगरे के त्यागपत्र पर आया ब्यान सामने

डिप्टीकलेक्टर निशा बांगरे के त्यागपत्र पर आया ब्यान सामने
पूर्व एसडीएम ने कहा हम थकेंगे नहीं, रुकेंगे नहीं , झुकेंगे नहीं , जूझते रहेंगे , बढ़ते रहेंगे , निशा बांगरे
छतरपुर// छतरपुर जिले की डिप्टीकलेक्टर एवम लवकुशनगर एसडीएम तथा राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी से त्यागपत्र देने वाली महिला अधिकारी निशा बांगरे का मध्यप्रदेश सरकार पर हमला
कहा मुझे नोटिस पर भोपाल में कई लोग अवैध तरीके से संरक्षण में सरकारी आवास में निवास कर रहे है।
- मुझे अब परेशान किया जायेगा लेकिन मेरे खिलाफ जितना नकारात्मक होगा,, मुझे सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी
- मुझे पता था कि मेरे साथ यह सब कुछ होगा, पर हम डरेंगे नहीं और चलते रहेंगे
- ज्ञात हो कि निशा बांगरे मध्यप्रदेश में डिप्टी कलेक्टर पद पर रही है। भोपाल से तबादला होने के बाद वह छतरपुर जिले के लवकुशनगर अनुभाग में एसडीएम रही। इसी दौरान वह लंबे अवकाश पर चली गई। सुनने में आया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में किस्मत अजमाना चाहती है. दो दिन पहले उन्होंने नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया। जिसके बाद से उन्हें नोटिस मिलना शुरू हो गये है।
फेसबुक के माध्यम पर निशा बांगरे ने अपना बयान जारी किया है,, जिसे सुने
अनुरुद्ध मिश्रा
विशेष संवाददाता सागर संभाग