संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गम्भीर सिंह राजपूत व प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर एक ज्ञापन दि

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रशिक्षित गोसेवक /मैत्री, कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ताओ ने आज दिनांक 05/07/2023 को भाजपा किसान मोaazamर्चा प्रदेश अध्यक्ष से उक्त संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गम्भीर सिंह राजपूत व प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर एक ज्ञापन दिया जिसमे प्रदेश सरकार से मांग की है की प्रशिक्षित गो सेवक/ मैत्री,गर्भधान कार्यकर्ताओं की महापंचायत बुलाकर उनको निश्चित मानदेय दिया जाए इस संगठन के कार्यकर्ता विगत 20 वर्ष से अपनी विभाग मै निशुल्क सेवा दे रहे हैं जैसे ग्राम पंचायत में पशुओं का प्राथमिक उपचार,टीकाकरण, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान आदि और भी शासन स्तर से योजना जो किसान एवं पशुपालन हित में हो उसका क्रियान्वयन का काम करते हैं लेकिन बदले में किसी भी प्रकार का कोई मानदेय नहीं दिया जाता है इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से भी संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर अपनी मांग सम्बन्धित ज्ञापन दिया था तत्काल कमलनाथ जी ने प्रशिक्षित गोसेवक मैत्री/ कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ताओं की दिनांक 1 जुलाई 2023 को भोपाल में महापंचायत बुलाकर अपने घोषणापत्र में मानदेय की बात की है और यह आश्वासन दिया है कि हमारी सरकार बनते ही आपको 6 माह के अंतराल में आप की मांग को स्वीकृत कर निश्चित मानदेय दिया जाएगा हम वर्तमान सरकार से यह आग्रह कर रहे हैं की आप सभी विभागों की महापंचायत बुला रहे हैं और कुछ ना कुछ सभी को मानदेय दे रहे हैं तो हम भी आपसे 20 वर्ष से मांग कर रहे हैं इस बार अगर आपने महापंचायत नहीं बुलाई और हमारी मांग का निराकरण नहीं किया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में हम जो हमारी मांग अपने वचन पत्र व घोषणा पत्र में लेंगे और मानदेय देने का आश्वासन देंगे हम उनको ही पूरे प्रदेश में अपना मताधिकार देकर सरकार बनाने मै अपना पुर्ण सहयोग देंगे इसी संबंध में आज हमने प्रदेश सरकार के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय दर्शन सिंह जी चौधरी को ज्ञापन दिया है और मांग की है कि मुख्यमंत्री जी से बात करके शीघ्र हमारी महापंचायत बुलाकर मानदेय देने का आश्वासन दे ।

