हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रोहित त्रिवेदी का हुआ छतरपुर आगमन

0

छतरपुर
हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रोहित त्रिवेदी का हुआ छतरपुर आगमन ।।

संभाग प्रभारी विजय मिश्रा और नव नियुक्त छतरपुर जिला संयोजक ने किया भव्य स्वागत।।

छतरपुर रविवार को सुबह 11 बजे हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष का छतरपुर आगमन हुआ जहा धड़ारी तिराहे पर उनका हिंदू युवा वाहिनी संभाग प्रभारी विजय मिश्रा वा कार्र्यकर्ताओ द्वारा फूल मालाओं वा आतिशबाजी कर भाब्या स्वागत किया गया साथ ही धड़ारी तिराहे से लेकर ऑडिटोरियम तक बाइक रेली निकली गई ऑडिटोरियम में प्रदेश अध्यक्ष रोहित त्रिवेदी ने छतरपुर जिले का जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह बुंदेला को नियुक्ति पत्र दिया साथ ही अपने भाषण में कहा की केरला स्टोरी फिल्म में जिस तरह से लव जिहाद को दिखाया गया हे हमारी पार्टी 20 सालो से इसी बिसय पर काम कर रही हे और यू पी के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के पद चिन्हों पर चलकर हिंदुओ को एक जुट करने और उनके हितों के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी साथ ही कहा हमे बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने आज अकेले ही पूरे विश्व में सनातन धर्म का परचम लहराया हे और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का बीड़ा उठाया हमारा संगठन भी भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में उनके साथ हे।।
भाषण के उपरांत महेबा पूर्व सरपंच डॉक्टर कौशिक , संभाग प्रभारी विजय मिश्रा, नव नियुक्त जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह बुंदेला द्वारा , राम लक्ष्मण सीता जी का स्मृति चिन्ह प्रदेश अध्यक्ष को भेट किया गया ।।
कार्यक्रम में गठौरा के बबली राजा ,राममूर्ति यादव ,हितेंद्र सिंह ,राहुल पहारिया, आदित्य दीक्षित, सुभ मिश्रा , पप्पू यादव, और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।

ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम

https://youtu.be/BEycYdeXv7Q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *