औरैया समाजवादी पार्टी महिला बिंग की प्रदेश अध्यक्ष ने भरी हुंकार
औरैया 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में समाजवादी पार्टी की जान से लगी हुई है।समाजवादी पार्टी लगातार अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को और संगठन को मजबूत करने में लगी है। समाजवादी पार्टी महिला बिंग की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने आज औरैया में समीक्षा बैठक की इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार में हर वर्ग के लोग परेशान हैं। महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं और महिलाएं महंगाई से खासी परेशान है इस बार लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश की सभी 80 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराएगी। युवा उच्च शिक्षा लेकर भी छोटी-मोटी नौकरी करने को मजबूर है। समाजवादी पार्टी को हर बार का समर्थन मिल रहा है और इस बार वह अपना परचम लहराएगी।
अनुराग सेंगर औरैया