बुधवार को राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर जनपद में पहुंचे
मुजफ्फरनगर- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर जनपद के प्रभारी बनाए जाने पर बुधवार को राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर जनपद में पहुंचे जहां भाजपा नेताओं ने प्रभारी मंत्री का भव्य स्वागत किया। उसके बाद प्रभारी मंत्री ने भाजपा कार्यालय पर भाजपा नेताओं के साथ बजट को लेकर एक बैठक की। उसके बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रभारी मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने अमृत काल के बजट को जनता हितेषी बताते हुए बजट की विशेषताएं गिनाई। मंत्री जी ने कहा कि यह बजट सर्व हितकारी एवं विकसित भारत का नया संकल्प लेकर आएगा, यह बजट किसान, उद्यमियों एवं युवा वर्ग के लिए उपयोगी साबित होगा। महंगाई व बेरोजगारी के विषय में मंत्री जी ने कहा कि कोविड के बाद महंगाई व बेरोजगारी को नियंत्रित व व्यवस्थित करने का कार्य केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा किया गया है।
आपको बता दें कि वर्ष 2017 में मुजफ्फरनगर की सभी 6 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से विपरीत है। मुजफ्फरनगर में भाजपा 5 सीट खो चुकी है और सिर्फ नगर विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक कपिल देव अग्रवाल काबिज है। ऐसे में डॉ सोमेंद्र तोमर को मुजफ्फरनगर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। ऐसे में प्रभारी मंत्री भाजपा को कितना लाभ पहुंचाते हैं इसी पर सवाल पूछने पर मंत्री जी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा और हमारे संगठन द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है मैं पूरी इमानदारी के साथ उसका निर्वहन करुंगा और पार्टी के सभी सदस्यों के साथ बैठकर जहां कोई कमी रह गई है उसे दूर करने का प्रयास करेंगे। किसानों की समस्याओं पर बोलते हुए मंत्री जी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी के बाद मोदी जी ऐसे नेता हैं जिन्होंने किसानों को प्राथमिकता पर रखा है, जिन्होंने किसानों के लिए सम्मान निधि, फसल बीमा योजना और अन्य योजनाएं लाने का काम किया है।।