भाजपा की विकास यात्रा सभा में गाय घुसने से मची भगदड़
दमोह बजरिया वार्ड में चल रही भाजपा की विकास यात्रा की सभा में नेताओ के भाषण के दौरान एक गाय के अचानक घुसने से भगदड़ मच गई जिसमे पांच छै लोग और महिलाएं घायल हो गई जिन्हे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है बताया जा रहा है नगरपालिका की लापरवाही के कारण उक्त घटना घटी है आवारा पशुओं को सभा में जाने से न रोकना ही घटना का कारण है आइए जानते है घटना के प्रत्यक्षदर्शी का क्या कहना है घटना के संबंध में