नगरपालिका मिश्रिख में जमकर खेला जा रहा खेल
मिश्रिख( सीतापुर)होली परिक्रमा मेला में मिश्रिख नगर पालिका द्वारा दुकानदारों को दुकानें लगाने के लिए जगह चिन्हित कर के दी जाती है। और इस जगह का मिश्रिख नगर पालिका द्वारा परमिट रसीद काटकर पैसा लिया जाता है।इस मेले में दूर दूर से व्यापारी आकर के अपनी अपनी दुकानें लगाते है।वही जहां सरकार के द्वारा के होली मेले में आने वाले दुकानदारों को कोई समस्या न होने पाए उसके लिए अथक प्रयास में जुटी हुई है।वही दूसरी तरफ नगर पालिका मिश्रिख में तैनात परमिट बाबू चंदू और दुकानदारों के द्वारा मिलकर जमीन में हेर फेर किया जा रहा है।इस हेर फेर में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का भी हांथ रहता है ऐसा स्थानीय दुकानदारों के द्वारा बताया जा रहा है।वही होली परिक्रमा मेले में लगभग 20 वर्षो से कपड़े की दुकान लगा रही रामा पत्नी स्व.जगमोहन ने मिश्रिख नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया है की 20 वर्षो से उनको 10 फिट जगह का परमिट काटा गया है।जिसकी उनके पास रसीद है।उसके बावजूद उनको 2 फिट जगह दुकान लगाने के लिए दी गई है।अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है आखिर नगर पालिका के अधिकारी ने अब खुद 10 फिट जगह के पैसे की रसीद काटी है तो फिर 2 फिट जगह पीड़ित दुकानदार को दी बाकी जगह कहा गई।