पवई शासन की जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से पवई में खुलेआम हो रहा सट्टा
खबर पन्ना/ पवई से
शासन की जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से पवई में खुलेआम हो रहा सट्टा
नगर के सबसे व्यस्ततम करही चौराहे में खुलेआम सट्टा पर्ची काटी जा रही इन्हें ना तो पुलिस का डर और नाकिसीपुलिसकीकार्यवाही, करही चौराहे से लगे आसपास के गांव के गरीब लोग सट्टे की लत में फंस कर घर से पैसा लेकर आते हैं और शाम 7:00 बजे सट्टा पर्ची का परिणाम देखकर घर जाते हैं इस सट्टा ने न जाने कितने घरों को बरबाद करके रख दिया है फिर भी इसमे जो एक बार फंसा वो निकल नहीं पाया आखिर जिम्मेदार अधिकारी आंखों में पट्टी बांधकर कर बैठे है। सट्टे का खेलना पूरी करही चौराहे सहित आसपास के गांव के लोगों को पता है कि सट्टा कहां खेलना है और किसे पैसा देना है, पर अफसोस पुलिस महकमा अभी भी सो रही है।अब देखने वाली बात ये है कि क्या पुलिस नगर के सट्टे का अंत कर सकती है या नहीं या फिर सट्टेवालों के सामने पुलिस भी हाथ खड़े कर देगी ईसी संबंध में कांग्रेस के पन्ना जिला प्रवक्ता श्री रामवीर तिवारी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नीतियों और प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए कठोर आलोचना की!