मकरोनिया चौराहे पर दद्दा जी के भक्तों द्वारा किया गया विशेष आयोजन

दद्दा जी के भक्तों द्वारा किया गया आयोजन। मकरोनिया चौराहे पर दद्दा जी के भक्तों द्वारा किया गया विशेष आयोजन जिसके तहत आने जाने वाले लोगों को पानी एवं फल वितरित किए गए कार्यक्रम का आयोजन अभिषेक गौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष तौर से केशव महाराज, चंदू शुक्ला, के अलावा दद्दा धाम के भक्त मौजूद रहे जिला ब्यूरो हेड सुशील द्विवेदी की रिपोर्ट। चाणक्य न्यूज़ इंडिया सागर