#dhar #आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान

धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्र के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में सहायक.जिला आबकारी अधिकारी श्री राधेश्याम राय के नेतृत्व मे आबकारी उप निरीक्षक.एकता सोनकर द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में वृत मनावर में भिलटपुरा बगलिया गागाली सात तलाई आमसीपादला भानपुरा उमरबान सिंघाना, मे संयुक्त दबिश के दौरान कार्यवाही की जाकर
6000 किलोग्राम महुआ लाहन एवम
550 लीटर हाथ भट्टी मदिरा
एवं 02 पेटी विदेशी मदिरा स्पिरिट
जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2 ) का 01 प्रकरण एवं 34(1) के अन्तर्गत 07 प्रकरण कायम किए गये ।
उपरोक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य ₹ 665000 /_ है
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राधेश्याम राय ,श्री गोपाल सिंह राठौर, एवम आबकारी उपनिरीक्षक
सुश्री एकता सोनकर , श्रीमती प्रज्ञा मालवीय श्री राजेंद्र सिंह चौहान ,श्रीमती प्रीति बाला नरगावे एवं आबकारी आरक्षक श्री नारायण सिंह, श्री बलबीर सिंह राठौड़ श्री राजेंद्र पवार श्री आलाप सिंह श्रीमती पदमा बघेल के द्वारा की गई ।