जौनपुर नये किसानों के पंजीकरण के लिए विशेष कैम्प का आयोजन

किसान सम्मान निधि समाधान दिवस सम्पन्न
खुटहन (जौनपुर) सरकार के निर्देशानुसार किसान सम्मान निधि मिलने में किसानों को हो रही समस्याओं और नये किसानों के पंजीकरण के लिए विशेष कैम्प का आयोजन आज शनिवार को डिहियां गांव में पंचायत भवन पर आयोजित किया गया। कृषि विभाग के एडीओ एजी संतोष दूबे के देखरेख में आयोजित समाधान कैम्प में समाचार लिखे जाने तक 250 किसानों की समस्या का समाधान मौके पर किया गया। शासन की तरफ से एडीओ एजी संतोष दूबे, हल्का लेखपाल विवेक सरोज,रोजगार सेवक कपिल मिश्रा, पंचायत सहायक मधू सिंह, साधन सहकारी समिति के सचिव विनय सिंह,डिहियां गांव के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संचालक रविंद्र प्रताप सिंह, राकेश मिश्रा, ग्राम प्रधान रमाशंकर तिवारी, पोस्ट मास्टर राजीव दूबे, नरेंद्र सिंह,अजय मिश्र डा.तिलकधारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
