चरखारी पालिका और कबरई नगर पंचायत पर सपा ने लहराया जीत का परचम

महोबा जनपद में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना के साथ प्रारम्भ होने के बाद भी आखिरकार नगर पालिका चरखारी के अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी मंजू कुशवाहा ने अपने प्रतिद्वन्द्वी भाजपा की विमला गुन्नी घोष को 2297 के भारी अन्तर से
हरा कर सपा जीत का परचम लहरा दिया और चरखारी नगर पालिका अध्यक्ष की सीट सपा की झोली डाल दी ।बतादे कि 25 बार्डो वाली नगर पालिका परिषद चरखारी में 12 सभासद भाजपा और 12 सभासद निर्दलीय व 01सभासद सपा का विजय रहा ।।।