जाहिर खां की दहाड़ से सपा बसपा धड़ाम
जाहिर खां की दहाड़ से सपा बसपा धड़ाम
रिपोर्ट रतन प्रकाश तिवारी ब्यूरो हेड चाणक्य न्यूज इंडिया
शाहाबाद हरदोई 26 साल क स्बे की सड़कें खस्ताहाल,अध्यक्ष के चहेते हुये मालामाल,आम लोगों का जीना हुआ मुहाल,करोड़ों का किया गया गोलमाल। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिर खान ने सपा प्रत्याशी व उनके पति पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मैदान में आने से सपा की नैया डगमगा चुकी है।तथा बसपा प्रत्याशी की नींद उड़ी हुई है।सपा और बसपा के तमाम तिकड़म भिड़ाने के बाद भी दोनों खेमों में खलबली मची हुई है। जाहिर खान जहां सपा वोटों में बड़ी सेंधमारी कर रहे हैं तो वहीं बसपा के वेसवोट को भी अपनी पार्टी की ओर खींच रहे हैं।जाहिर खां ने बताया कि उन्हें भारी संख्या में दलित वोटर का समर्थन मिल रहा है। साथ ही मुस्लिम वोट भी बड़ी तादाद में उनसे जुड़ गया है।इसलिये सपा बसपा दोनों बौखला गये हैं।बताया कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर रावण शाहाबाद में एक बड़ी जन सभा करेंगे।उन्हें मुस्लिम समाज के अलावा दलितों का पूरा समर्थन हासिल है।क्योंकि यूपी में दलितों का बसपा से मोहभंग हो चुका है।जाहिर ने सपा प्रत्याशी पर बड़े आरोप लगाते हुए नगर पालिका को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया।उन्होंने कहा कि 26 साल से एक ही व्यक्ति अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज है उसने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी है। जिसके चलते नगर पालिका अध्यक्ष के चहेते मालामाल हो गए।