सिविल हॉस्पिटल लांजी में सोनोग्राफी मशीन बनी शोभा की सुपाड़ी जनता ने किया प्रारंभ करने की मांग
बालाघाट लांजी सिविल हॉस्पिटल में विगत वर्षों से विधायक निधि सोनोग्राफी मशीन लगी है किंतु इससे क्षेत्रवासियों कोई लाभ नहीं मिल रहा है जिससे लांजी क्षेत्र के लोग आज भी बालाघाट या गोंदिया जाने मजबूर है जबकि आम जनता के लिए सुविधाएं दी गई जबकि गर्भवती महिलाओं को इस समय सोनोग्राफी करना अति आवश्यक है सोनोग्राफी करने वाला कोई सुविधाएं नहीं होने के कारण गर्भवती महिलाएं एवं अन्य मरीज भटक रहे हैं इस बात चिंता ना तो शासन को है ना प्रशासन को जबकि यहां व्यवस्था मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी को देखना चाहिए सिविल हॉस्पिटल लांजी में मात्र 2 डॉक्टर के भरोसे चलता है जबकि बाकी जगह खाली क्षेत्र के लोग इस समस्या से जूझते रहते शासन का ध्यान इस ओर नहीं है इस क्षेत्र की जनता की मांग है कि डॉक्टर एवं सोनोग्राफी मशीन को जल्दी प्रारंभ किया जाए