कहीं लोग अपने जन्मदिन पर होटलें और गार्डन में मनाते हैं फुलगावडी गौशाला पर गोवमाता,के,बीच में, मनाया गया
सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मंडलोई ने जन्मदिन श्री कृष्ण गोवर्धन गौशाला फुलगावडी पर गयो को चारा खिला कर मनाया, मंडलोई से चर्चा करने पर बताया कि में प्रति वर्ष गोवमाता के बीच चारा खिला कर व प्रति वर्ष फलदार पौधा कि लगाता हूं। जिस दौरान राजेन्द्र गर्ग,उकार लाल जाट, रामेश्वर मारू, रीतेश मारू ,बाबु दा रीतेश मारू,जुझारसिह डांगी आदि उपस्थित थे।
धार से समंदर सिह राजपूत की रिपोर्ट