सोजती गेट व्यापारी संस्था विरोध प्रदर्शन

0

सोजती गेट व्यापारी संस्था विरोध प्रदर्शन

रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी

जोधपुर । जी-20 सम्मेलन की तैयारी को लेकर जहां एक और जोधपुर शहर को रंग बिरंगी लाइटों, रंगोली मांडने से
सड़कों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जोधपुर के हृदय स्थल सोजती गेट की प्रशासन द्वारा पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। इस बात को लेकर सोजती गेट व्यापारी संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी के नेतृत्व में आज सोजती गेट व्यापारी संस्था के पदाधिकारियों ने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।

व्यापारी संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि पूरे सोजती गेट क्षेत्र की डिवाइड पर लगी जालिया जगह-जगह टूटी हुई पड़ी है तथा कई जगह जालियां गायब भी है और जो रंग रोगन आज किया जा रहा है वह घटिया किस्म का किया जा रहा है। फुटपाथ टूटे हुए पड़े हैं कई जगह फुटपाथ भी नहीं है इन सब बातों को लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए सोजती गेट व्यापारी संस्था के पदाधिकारियों ने हाथों में पोस्टर लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया।

अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने मांग की कि जिस तरह घंटाघर क्षेत्र की दीवारों को धुलाया गया, उसी तरह सोजती गेट क्षेत्र की धुएँ से हुई काली दीवारों को भी धुलाने व सोजती गेट क्षेत्र की दीवारों को राजस्थानी पेंटिंग करने, जी-20 थीम फ्लैग, स्वागत द्वार लगाने की मांग की। जिससे जी-20 सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों पर अच्छा मैसेज जाएगा। उन्होंने बताया कि आज के विरोध प्रदर्शन में सचिव विजय शर्मा उपाध्यक्ष रविशेखर फूलफगर, सीए बलवीर सिंह गहलोत, कल्याण सिंह राजपुरोहित, किशन सोलंकी, कल्याण सिंह राजपुरोहित, धर्मेंद्र मनोज सोनी, आनंद सिंह कछवाहा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *