तैलिक साहू राठौर समाज का सामाजिक महाकुंभ 2 अप्रैल को जंबूरी मैदान में
तैलिक साहू राठौर समाज का सामाजिक महाकुंभ 2 अप्रैल को जंबूरी मैदान में लाखों की संख्या में शामिल होने से राजनीतिक अधिकारों हेतु संघर्ष का शंखनाद श्री रवि करण साहू द्वारा 1 वर्ष से की जा रही जन जागरण यात्रा का होगा विराम भोपाल लाखों की संख्या के साथ विगत 1 वर्ष से प्रदेश के 52 जिलों में रवि करण साहू द्वारा तैलिक साहू राठौर समाज की जन जागरण यात्रा का विराम 2 अप्रैल को जंबूरी मैदान भोपाल में सामाजिक महाकुंभ के रूप में होगा प्रदेश के इतिहास में पहली बार सामाजिक संगठनों ने मिलकर महा संगठन बनाया और समाज के राजनीतिक अधिकारों की लड़ाई का संवाद कर दिया रंजन साहू भगवानदास साहू रमेश साहू सामाजिक नेताओं की पुरजोर मांग है कि तैलिक साहू राठौर समाज को आनुपातिक रूप से प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए जिससे उनको षडयंत्र पूर्वक दूर किया जाए
मध्यप्रदेश की विधानसभा में समाज का एक भी प्रतिनिधि नहीं है और निगम मंडल जैसे स्थानों के साथ-साथ अपनी अपनी पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं को भी स्थान नहीं दिया जाता इसलिए तैलिक साहू राठौर समाज में राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही की उपेक्षा से बहुत आक्रोश है मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा की ताराचंद साहू एवं रमेश साहू एडवोकेट मध्य प्रदेश साहू समाज के श्री भगवानदास गंजबासौदा दतिया जय जगन्नाथ स्वामी जी जय श्री जय दानवीर भामाशाह जी जय माता जी जय वीर दुर्गादास राठौर महाराज जी जंबूरी मैदान के लिए हमारी सामाजिक एकता के लिए हमारी राजनीतिक ताकत को प्राप्त करने के लिए महिलाएं एवं नवयुवक के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना है तेली साहू समाज से अपील की जा रही है
भोपाल चाणक्य न्यूज़ इंडिया से आरती ठाकुर