सीतापुर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने निकाली नगर सिधौली में भव्य बाइक रैली
सिधौली : नगर सिधौली में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने एक भव्य बाइक रैली निकाली है जिसमे हजारों की संख्या में कार्यकर्ता गण पहुंचे एवम जय श्री राम के नारे लगाए गए है। भव्य बाईक रैली विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री शिवम मिश्रा एवं नगर संयोजक अतुल तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पीछे पड़ा मैदान से शुरू हुई जिसके बाद भव्य बाइक रैली विश्वा चौराहा से महमूदाबाद चौराहा तहसील चौराहा एवं डाक बंगला चौराहे से वापस पाड़व पर संपन्न हुई । यह भव्य बाईक रैली राम उत्सव के कार्यक्रम के तहत निकाली गई है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत सह मंत्री गौ रक्षा एवं गौ संवर्धन बच्चे प्रसाद बाजपाई विभाग मंत्री सीतापुर आदित्य त्रिपाठी , जिला मंत्री विश्वा धर्मेंद्र सिंह , महंत संतोष दास खाकी महाराज जी रहे । वही नगर बाइक रैली में कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी नगर मंत्री राम गोपाल मिश्र, उदय वाल्मीकि, विजय राजपूत ,हर्ष मिश्र ,अवनीश सिंह , का महत्वपूर्ण सहयोग भी रहा ।
नगर सिधौली में भव्य बाइक रैली मैं पुलिस प्रशासन के अनेकों पुलिसकर्मी हर चौराहे पर नजर आए वहीं आए हुए मुख्य अतिथियों एवं कार्यक्रम के आयोजकों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान भी किया गया है