सीतापुर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी तेज रफ्तार बस 3 की मौत 3 घायल

0
https://youtu.be/Yr6wGsIQm6Y

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है एक तेज रफ्तार रोडवेज की बस जो सीतापुर से लखनऊ की ओर जा रही थी नेशनल हाईवे पर कमलापुर में बड़े चौराहे के निकट अचानक अनियंत्रित हो गई अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर से टकराती हुई सर्विस लेन में जा घुसी जिससे सर्विस लेन पर ठेला लगाए एवं अन्य सामान खरीद रहे कई लोग घायल हो गए स्थानीय लोगों की मानें तो 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने पारस कुमार पुत्र किसुन कुमार निवासी खरगापुर थाना कमलापुर, राजू पुत्र परवेश निवासी पतारा कला थाना कमलापुर, तथा एक अज्ञात महिला को मृत घोषित कर दिया वही रामप्रसाद पुत्र भरोसे निवासी मधवापुर थाना कमलापुर अमन गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी कमलापुर जगरानी पत्नी प्यारे निवासी ककैया पारा थाना कमलापुर की हालत को गंभीर देखते हुए जगरानी तथा रामप्रसाद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं अमन गुप्ता का इलाज सीएससी सिधौली में जारी है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अज्ञात शवों की शिनाख्त के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *